
नाहर टाइम्स@शाजापुर। शनिवार को शाजापुर सराफा एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नवीन पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
स्थानीय मुरादपुरा हनुमान मंदिर पर आयोजित सराफा एसोसिएशन की साधारण बैठक में एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर आनंद नवाब, उपाध्यक्ष शरद कोठारी, सचिव प्रवीण सोनी, कोषाध्यक्ष प्रीतेश जैन एवं सहसचिव मनीष सोनी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस दौरान पूरे नगर के सराफा कारोबारी उपस्थित रहे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।