गुड़ी पड़वा पर महालक्ष्मी जी की पूजन कर मनाया वैश्य उद्भव दिवस
समाज हितैषी कार्यों के लिए तय की रूपरेखा

नाहर टाइम्स@शाजापुर। हिंदू नव वर्ष तथा वैश्य समाज के उद्भव दिवस गुड़ी पडवा पर्व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ म.प्र. वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को ए..बी. रोड़ स्थित गणेश मंदिर पर आराध्या माता महालक्ष्मी जी का पूजन कर मनाया गया।
इस अवसर परआयोजित बैठक में उपस्थितजनों द्वारा वैश्य एकता का संकल्प लेते हुए समाज हित के कार्यों को बढ़ाने पर जोर दिया। जिसमें प्रमुख रूप से गर्मी के मौसम में शीतल जल की प्याऊ पूर्व वर्ष अनुसार सार्वजनिक स्थल पर लगाए जाने एवं पशुपक्षियों के लिए अपने घरों पर स्कोर रखने की बातें प्रमुखता से रखी गई। साथ ही वैश्य समाज के अन्य घटकों को भी वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का सदस्य अधिक से अधिक बनाए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रांतीय सचिव जगदीश माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष कमल नारायण माहेश्वरी, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, श्रीमती मिथिलेश माहेश्वरी, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष विकास जैन (बंटी) सहित समाजजन गुलाब गुप्ता, ओपी विजयवर्गीय, गोपाल माहेश्वरी, श्रीमती राधिका राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, जगदीश गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोहर गुप्ता, अशोक गुप्ता, भगवानदास जाजू, अमृतलाल माहेश्वरी, श्रीमती आराधना माहेश्वरी, श्रीमती अंजना माहेश्वरी, श्रीमती वर्षा राठी तथा श्रीमती अंकित गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।