मां भवानी की भक्ति में लीन हुआ संधारा
नवरात्रि में ग्रामवासियों द्वारा भक्ति भाव सहित की जा रही माता की आराधना

नाहर टाइम्स@संधारा। मां शक्ति की भक्ति का पावन पर्व नवरात्रि संधारा में भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। त्योंहार के अंतर्गत ग्रामवासियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मां भवानी की आराधना की जा रही है।
नवरात्रि पर्व के दौरान गांव में विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विराजित किया गया है। जहां भक्तों द्वारा प्रतिदिन भक्ति भाव सहित माता की आराधना की जा रही है। दिन में चुनरी यात्रा, कन्या भोज और भंडारों के साथ रात्रि में माता की महाआरती के आयोजन दुर्गा उत्सव समितियां द्वारा किए जा रहे हैं। इसी के साथ रंगारंग गरबों की धूम भी पांडालों में मची हुई है। इसी कड़ी में गांव के माली मोहल्ला में नवदुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष अर्जुन माली सहित सदस्यों रवि माली, ललित माली, धनराज माली, पवन माली, रामप्रसाद माली तथा राहुल बैरागी आदि के द्वारा प्रतिदिन भक्ति भाव सहित माता की सेवा की जा रही है वहीं गुर्जर मोहल्ले में जय मां भवानी गरबा मंडल के सदस्यों पारस गुर्जर, रवि गुर्जर, धनराज गुर्जर, रामकरण गुर्जर, अरविंद गुर्जर तथा पंकज गुर्जर सहित अन्य मोहल्लेवासियों द्वारा विराजित मां भवानी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा भाव के साथ आराधना की जा रही है। गत दिनों दोनों स्थानों पर महाआरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में गांव के पत्रकार प्रतीक बाफना ने शामिल होकर माता की आरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

