Uncategorizedक्राइमखेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
प्रेक्षक रंजन ने किया स्ट्रांग रूम और रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण
mangal@nahar

शाजापुर। जिले के विधानसभा क्षेत्र 169 कालापीपल के प्रेक्षक शशि रंजन द्वारा मतदान के लिए उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम, वीवीपेट मशीनों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। साथ ही उनके द्वारा कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का भी निरीक्षण किया।
विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर का निरीक्षण
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167 शाजापुर एवं 168 शुजालपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168 शुजालपुर में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं के नाम जोडऩे एवं हटाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनके द्वारा बैठक में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में चर्चा की गई। प्रेक्षक मिश्रा ने नामांकन वापसी की प्रक्रिया का और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 मतदान केंद्रों तथा तीन चेक पोस्ट उकावता, मालीखेड़ी व मायापुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक द्वारा विधानसभा अंतर्गत आपराधिक मामलों में कितने बांड ओवर भरे गयेए इसकी भी जानकारी ली गई।