श्रीराम के एक बाण ने किया अहंकार के अस्तित्व का अंत
रंग-बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी के साथ हुआ 75 फीट ऊंचे रावण का दहन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। स्थानीय श्रीकृष्ण व्यायाम शाला से भगवान राम की सेना शोभायात्रा के रूप में शनिवार शाम को रावण का दहन करने के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, वीर हनुमान और शिवजी रथ पर आसीन थे। शोभायात्रा में नगर के दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों के साथ-साथ गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
शोभायात्रा की शुरूआत से पहले श्रीकृष्ण व्यायाम शाला स्थित हनुमान मंदिर में विधायक अरूण भीमावद, कलेक्टर ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा महाआरती की गई। इसके बाद शोभायात्रा नगर के किला रोड़, छोटा चौक, आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया चौराहा, काछीवाड़ा, बस स्टैंड, एबी रोड़, दुपाड़ा रोड़ से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंची जहां रावण दहन के पूर्व भव्य आतिशबाजी की गई। यहां मंच कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक अरुण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत, सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पंडित आशीष नागर, दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन उपाध्यक्ष पडित संतोष जोशी ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सर्व हिंदू उत्सव समिति महसचिव मनीष सोनी तथा प्रवक्ता अनिल मालवीय ने किया। इस दौरान हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। तत्पश्चात भगवान श्री राम – लक्ष्मण – शंकर और हनुमान के रूप में सजे कलाकार और अन्य अतिथियों द्वारा शमी के पेड़ की पूजा की गई।
75 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन
उल्लेखनीय है कि दशहरा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण कराया गया था। उज्जैन के कलाकारों के द्वारा राजस्थानी लूक में तैयार किया गया रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहा। राजस्थानी लूक के साथ ही इस बार रावण का चेहरा भी नये कलाकारों ने स्वरूप में बनाया था। रात के समय विधि-विधान के साथ पूजन कर भव्य आकाशीय आतिशबाजी के बाद स्टेडियम ग्राउंड पर अहंकार के प्रतीक रावण का दहन किया गया। रावण दहन को देखने के लिए नगर के हजारों लोग स्टेडियम ग्राउंड पर मौजूद थे।

