देशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलशाजापुर
धूमधाम सहित मनाई गई प.वाजपेयी की जयंती

नाहर टाइम्स@शाजापुर। सोमवार को वार्ड नंबर 2 में परम श्रद्धेय भारत रत्न पं.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़ी संख्या श्रद्धाभाव सहित मनाई गई।
इस अवसर पर बतौर अतिथि लोकेंद्रसिंह सिसौदिया तथा कृष्णकांत कराड़ा रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरधरलाल देवतवाल ने किया एवं अंत में आभार पार्षद प्रतिनिधि सतीश राठौर ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजदीप गोहिल, राजदीप राठौर, सुरेश कासन्या, अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।