इंदरसिंह परमार दोबारा प्रदेश सरकार में बने मंत्री
शाजापुर जिले को मिला मंत्रीमंडल में मौका

नाहर टाइम्स@शाजापुर। सोमवार दोपहर 3:30 बजे मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शाजापुर जिले से शुजालपुर विधायक इंदरसिंह परमार को दोबारा मंत्रीमंडल में शामिल होने का मौका मिला।

जिले की शुजालपुर विधानसभा से दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश की भाजपा सरकार का हिस्सा बने पूर्व मंत्री इंदरसिंह परमार को दोबारा नई सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया। उन्होंने सोमवार को अन्य मित्रों के साथ मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इसके बाद परमार समर्थन एवं जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल है। उल्लेखनीय है की श्री परमार पूर्व में भी शिवराज सरकार में प्रदेश के शिक्षा मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में दायित्व निभा चुके हैं। साथ ही श्री परमार भाजपा सरकार में शाजापुर जिले से मंत्री बनने वाले एकमात्र विधायक हैं।