खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

1 से 5 अगस्त तक मनाया जाएगा पचरंगी तप आराधना महोत्सव

आचार्य आनंदऋषि जी म.सा. की 124वीं जन्म जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। प.पू. जैनाचार्य श्री आनंद ऋषिजी म.सा. का 124वां जन्म जयंती महोत्सव स्थानीय स्थानकवासी जैन समाज द्वारा पचरंगी तप आराधना महोत्सव के रूप में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के साथ धूमधाम सहित मनाया जाएगा।

नगर के कसेरा बाजार स्थित श्री रसिकलाल म. धारीवाल जैन पोरवाल स्थानक में विराजित दक्षिण ज्योति पूज्य साध्वी डॉ. आदर्श ज्योति श्रीजी, मधुरभाषी पूज्य साध्वी डॉ.आत्मज्योति श्रीजी एवं संगीत प्रेमी पूज्य साध्वी डॉ. रजतज्योति श्रीजी म. सा. की पावन निश्रा में दिनांक 1 अगस्त गुरुवार से प्रारंभ होकर 5 अगस्त सोमवार तक पचरंगी तप आराधना महोत्सव का आयोजन स्थानक भवन में होगा। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस दिनांक 1 अगस्त गुरुवार को प्रातः 9 बजे से 51 हजार समवशरण नवकार जाप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लक्की ड्रा में विजेता को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। जिसके लाभार्थी महेंद्र कुमार कोठारी रहेंगे। द्वितीय दिवस दिनांक 2 अगस्त शुक्रवार को “विसर्जन से अर्जन” के रूप में दान दिवस मनाया जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे आनंद प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा जिसमें लकी ड्रा के लाभार्थी प्रतीक, शांतिलाल जैन रहेंगे। महोत्सव के तृतीय दिवस 3 अगस्त शनिवार को रात्रि 7:30 बजे गुरु आनंद भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें लकी ड्रा के लाभार्थी दिनेश कुमार जैन (दुपाड़ा वाले) रहेंगे। चतुर्थ दिवस 4 अगस्त रविवार को रात्रि 7:30 “बदलोगे तो बढ़ोगे” विषय पर मोटिवेशनल स्पीकर राकेश जैन का अतीविशेष उद्बोधन आयोजित होगा। पांच दिवसीय पचरंगी तप आराधना महोत्सव के मुख्य व अंतिम दिवस 5 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे गुरु आनंद जन्म महोत्सव समारोह एवं विशेष आयंबिल तप आराधना का आयोजन संपन्न होगा। आयंबिल तप आराधना के लाभार्थी विरेंद्रकुमार-इंदरमल जैन रहेंगे। इसके साथ ही मुख्य आयोजन में लकी ड्रा के लाभार्थी पीयूषकुमार मदनसिंह जैन रहेंगे तथा प्रभावना के लाभार्थी संदेश कुमार अभय कुमार जैन दुपाड़ा वाला परिवार रहेंगे। स्थानकवासी जैन समाज एवं चातुर्मास समिति के सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समारोह को सफल बनाने की अपील सभी समाजजनों से की है।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!