अल्प प्रवास पर शाजापुर आए जैन सोशल ग्रूप मालवा रीजन के अध्यक्ष
पोस्टर वितरित करके दिया स्वदेशी अपनाओ का संदेश

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जैन सोशल ग्रूप मालवा रीजन के अध्यक्ष गत दिवस अल्प प्रवास पर शाजापुर आए और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ग्रूप के सदस्यों से चर्चा की।
उक्त जानकारी देते हुए जैन सोशल ग्रूप के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि मालवा रीजन के अध्यक्ष अशोक मोदी अपने शाजापुर प्रवास के दौरान मालवा रीजन के सचिव संजय बढेरा (मैनेजर) के निवास पर पधारे और सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान श्री मोदी ने सोशल ग्रूप के माध्यम से संचालित सामाजिक प्रकल्प और गतिविधियों की जानकारी देते हुए सदस्यों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और उन्हें दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की बात पर जोर दिया। इसके साथ ही स्वदेशी अपनाओ के पोस्टर भी वितरित किए। इस दौरान सचिव संजय बढेरा (मैनेजर) एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री मोदी का आत्मीय बहुमान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जैन सोशल ग्रूप के अध्यक्ष मनीष जैन, प्रतीक जैन, अनिकेत जैन, विशाल जैन, अंकित जैन, रोहन जैन, प्रांजल मांडलिक व प्रांजल कोठारी सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।




