खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

गौसेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं – श्री भीमावद

ग्राम बोर्डी स्थित श्री गोविंद - माधव गौशाला में हुआ गोवंश का पूजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कहा जाता है कि मनुष्य जीवन भाग्य से मिलता है और गौ सेवा सौभाग्य से। गौ सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं होती है। ग्राम बोर्डी स्थित गोविंद – माधव गौशाला गौ सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय तथा अनुकरणीय स्थान है जहां नारेलिया परिवार द्वारा निजी भूमि पर गोवंश की सेवा के प्रकल्प को साकार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।

उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद ने गत दिवस जिला मुख्यालय समीपस्थ ग्राम बोर्डी में स्थित श्री गोविंद – माधव गौशाला में आयोजित गोवंश पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर से दूर चुनौतीपूर्ण वातावरण में गौशाला में मौजूद सैकड़ो गायों की देखभाल इतने व्यवस्थित तरीके से निजी व्यवस्थाओं पर की जा रही है जो की एक सराहनीय कार्य है। इस सेवा कार्य में मुझसे जो भी योगदान हो सकेगा उसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर गौशाला संचालक अजय नारेलिया ने बताया कि वर्तमान में खेती में जिस प्रकार रासायनिक पदार्थों का बहुतायत मात्रा में उपयोग किया जा रहा है उससे धरती की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है। गो जैविक खेती का उपयोग करके इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस गौशाला का यही उद्देश्य है कि गोवंश की सेवा के साथ ही जैविक खेती का अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार हो ताकि भविष्य में इस समस्या का उचित निदान हो सके। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष पं.आशीष नागर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शीतल भावसार, पं.नीरज त्रिवेदी, पं.गोपाल शर्मा, प्रेस क्लब संरक्षक सुनील नाहर, मनोज नारेलिया, प्रेसक्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, उपाध्यक्ष मंगल नाहर सह सचिव गोविंद शर्मा तथा पत्रकार अजय शर्मा सहित उप संचालक पशु चिकित्सालय डा. महाडिक, डा.विक्रमसिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा.सिंघल, हिंदू जागरण मंच के अनुप किरकिरे, गोसेवा रक्षक धर्मेंद्र शर्मा, जय नारेलिया, सीताराम पटेल, देवीसिंह पटेल, दरबारसिंह एवं लालू पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व गौ सेवक उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन मनोहरलाल राय ने किया तथा अंत में आभार संजय नारेलिया ने माना।

गोवंश का पूजन करते विधायक श्री भीमावद।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!