सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहे ‘रामजी’
भाई दूज पर मनाई जाएगी पुण्यतिथि
नाहर टाइम्स@शाजापुर। शहर में सभी सार्वजनिक आयोजनों के सूत्रधार एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल रहे स्व. चांदमल रामजी की पुण्यतिथि भाईदूज पर मनाई जाएगी। इस दौरान नगर के गणमान्यजन रामजी को श्रद्धांजलि देंगे। सुबह 10 बजे श्रीकृष्ण व्यायामशाला और 11 बजे श्रीराम चौराहा बस स्टैंड पर स्थापित प्रतिमा के सामने पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
इस संबंध में सर्व हिंदू उत्सव समिति शाजापुर के अध्यक्ष पं.आशीष नागर ने बताया कि इस वर्ष भाई दूज पर्व 15 नवंबर को माना जा रहा है तिथि के अनुसार 15 नवंबर को ही शहर के सबसे पुराने श्रीकृष्ण व्यायामशाला ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं सर्व हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में सुबह 10 बजे श्रीकृष्ण व्यायामशाला परिसर में रामजी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसके पश्चात 11 बजे श्रीराम चौराहा बस स्टैंड पर रामजी की प्रतिमा स्थल पर पुण्यतिथि का आयोजन होगा।
मासूमों को बचाने में गंवाए थे प्राण
अपने जीते जी समाजसेवा के लिए प्रख्यात स्व.रामजी के जीवन का अंत भी सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम कर गया। जब आग की लपटों में घिरी दो मुस्लिम मासूम बालिकाओं को बचाने में उन्होनें अपनी जान दांव पर लगा दी। 7 नवंबर 1988 धनतेरस के दिन रामजी व्यायामशाला से बाजार आए। तभी शहर के बीचों-बीच मीरकला बाजार में पटाखों की दुकान में आग लग गई और इसी दौरान वहां मौजूद मुस्लिम परिवार की दो बालिकाएं भी आग की चपेट में आ गई। आग में घिरी बालिकाओं को बचाने के लिए रामजी खुद आग के बीच कूद गए। उन्होने दोनों बालिकाओं को तो सकुशल बचा लिया, लेकिन वे स्वयं गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हे उपचार के लिए इंदौर के एम.वाय. अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 11 नवंबर 1988 को भाईदूज के दिन उन्होने प्राण त्याग दिए। तब से प्रतिवर्ष भाईदूज पर श्रीकृष्ण व्यायामशाला परिसर में उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।
2021में बस स्टैंड पर लगाई गई थी प्रतिमा
दो वर्ष पूर्व बस स्टैंड पर ट्रैफिक पाइंट की ओर तक बने हुए डिवाइडर पर देहरी का निर्माण किया गया। इस देहरी पर रामजी की प्रतिमा को भी स्थापित किया गया था। 6 नवंबर 2021 को भाईदूज के दिन सुबह 11 बजे अतिथियों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया था। ऐसे में अब यहां पर भी प्रतिवर्ष पुण्यतिथि मनाने की परंपरा शुरू की गई है।