Uncategorizedगैजेट्सधार्मिकमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुर

मां लक्ष्मी के आगमन को लेकर रांगोलियों से सजाई दहलीज

नाहर टाइम्स@शाजापुर। दीपोत्सव का पर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस दिन अलसुबह से ही बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो चुके हैं। मिठाई, हार-फूल, सजावटी सामान से लेकर दीपक और धानी की दुकानें सुबह – सवेरे जल्दी ही खुल गईं। वहीं सुबह उठकर महिला और युवतियों ने रंगों से घर की दहलीज को सजाकर मां लक्ष्मी के शुभ आगमन की तैयारी की। शाम के समय व्यापारियों द्वारा शुभ मुहूर्त में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर महालक्ष्मी की महापूजा कर सुख-वैभव एवं धन समृद्धि की कामना की जाएगी। वहीं युवा और बच्चों द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी का दौर देर रात तक आसमान को रंगीन करके धरती को गूंजाता रहेगा।

रंग – बिरंगी रांगोलियों से सज गई घर की देहलीजें।

रविवार को रंग-बिरंगी सुबह से शुरू हुआ उल्लास का पर्व दीपावली की शाम होते-होते अपनी पूरी रौनक पर होगा। शुभ मुहूर्त में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर महालक्ष्मी की महा पूजा कर सुख-वैभव एवं धन समृद्धि की कामना की जाएगी। दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है और इसी मान्यता के चलते एक ओर जहां आज बाजार जल्दी ही खुल गए तो दूसरी ओर महिलाएं भी अलसुबह से ही घरों की साफ-सफाई में जुटी हुई नजर आई। बाद में सजधज कर महिलाओं और युवतियों ने अपने हुनर को रांगोलियों के माध्यम से जमींन पर उकेरा। घरों के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी सजावट कर रांगोली बनाई गई। दीपावली के दिन भी बाजार में सभी तरह के सामानों की जमकर खरीददारी होगी। जिसके लिए विशेषकर मिठाई, रांगोली और साज-सज्जा के सामानों की बिक्री के साथ पूजन सामग्रियों और गन्ने की दुकान सुबह – सवेरे से ही ग्राहकी के लिए सजकर तैयार है।

ग्राहकी के लिए सजकर तैयार मिठाई की दुकानें।
रांगोलियों से घर-आंगन सजाती महिलाएं।

हार-फूल की दुकानें हुई गुलजार।

रांगोलियों से चमके आंगन।
ग्राहकी के लिए सज गई दुकानें।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!