प्रधानमंत्री के शाजापुर आगमन पर ये होगा यातायात डायवर्सन प्लान
नाहर टाइम्स@शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 नवम्बर 2023 को शाजापुर जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा यातायात डायवर्शन, नो व्हीकल झोन एवं पार्किंग प्लान तैयार किया गया है, जो कि 14 नवम्बर के सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
यातायात प्लान के अनुसार
शाजापुर शहर तथा बेरछा तरफ से इंदौर – मक्सी की ओर जाने वाले सामान्य वाहन चालक शहर के आंतरिक मार्गों का उपयोग कर टंकी – धोबी चौराहा होते हुए टूकराना जोड़ अथवा बिजाना रोड, गिरवर रोड से प्रवेश कर सीधे NH- 52 का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगें।
- इंदौर – मक्सी की ओर से शाजापुर शहर मे आने वाले सामान्य वाहन चालक के लिए जेल तिराहे की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।सामान्य वाहन चालक गिरवर रोड,बिजाना जोड़ का उपयोग कर शहर मे प्रवेश कर सकेंगें। केवल कार्यक्रम स्थल की और आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग – P8 (मुकेश राठोर कालोनी), P9 (कप्तान कालोनी), P11 (भुवन स्कूल) मे वाहन पार्क कर सकेंगे।
- इंदौर–मक्सी की ओर से शाजापुर शहर मे आने-जाने वाली यात्री बसे करेडी नाका- दुपाडा तिराहा से शहर मे प्रवेश व निर्गम कर सकेंगी।
- सारंगपुर की और से कार्यक्रम मे आने वाले समस्त (बस / कार) वाहन चालकNH-52 से सीधे भेरु डूंगरी जोड़,केन्द्रीय विध्यालय के पास से पार्किंग – P12 (अजाक थाने के पास) वाहन पार्क कर सकेंगे।
- शाजापुर शहर से सारंगपुर की ओर जाने वाले सामान्य वाहन चालक आंतरिक मार्गों का उपयोग करते हुए टंकी – धोबी चौराहा होते हुए टूकराना जोड़ से अथवा बिजाना रोड,गिरवर रोड का उपयोग करके भी सीधेNH -52 पर प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगें।
- बापचा लोंदिया मार्ग से कार्यक्रम स्थल बापू की कुटिया की ओर आने – जाने वाले समस्त वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।इस ओर से आने वाले वाहन चालक कार्यक्रम स्थल हेतु मुलीखेड़ा मार्ग नहर के पास होते हुए कार्यक्रम स्थल अथवा शहर की ओर जा सकेंगे।
- बेरछा रोड से कार्यक्रम मे आने वाली बस / कारे ट्राफिक पाइंट- दुपाडा तिराहा होकर पार्किंग स्थलोP1 (स्टेडियम ग्राउंड), P3 (hondaशोरूम के पास लालघाटी), P4 (निधि वन के पास लालघाटी), P5 (शनि मंदिर के पीछे लालघाटी) पर पार्क की जा सकेगी।
- आगर तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल -P1 (स्टेडियम ग्राउंड), P2 (वरदान हॉस्पिटल के सामने)P3 (honda शोरूम के पास लालघाटी), P4 (निधि वन के पास लालघाटी), P5 (शनि मंदिर के पीछे लालघाटी) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- बेरछा तरफ से आने वाली यात्री बसे पुरानी सब्जी मंडी,टंकी चौराहा से संचालित की जावेगी।
माननीय प्रधानमंत्री आगमन कार्यक्रम दौरान उपरोक्त परिवर्तित मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी। आम जनता से अपील है कि निर्धारित मार्ग अनुसार सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।