राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट उत्सव एवं बौद्धिक एकत्रीकरणकरण 9 को
त्रेवार्षिक प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन के अंतर्गत होगा आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। आगामी दिनांक 9 दिसंबर शनिवार को शाम 5 बजे स्थानीय दुपाड़ा मार्ग स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रकट उत्सव एवं बौद्धिक एकत्रितकरण आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ प्रचारक सुरेशजी सोनी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह जीवन सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रान्त का त्रेवार्षिक प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 8 से 10 दिसंबर तक शाजापुर में आयोजित हो रहा है। स्थानीय दुपाड़ा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित होने वाले उक्त सम्मेलन में मालवा प्रान्त से लगभग 1450 स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे ओर तीन दिवस यहीं पर रहकर राष्ट्र आराधना करेंगे। सम्मेलन के अंतर्गत शनिवार को शाम 5 बजे उक्त सार्वजनिक कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित होगा। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी के रूप में वरिष्ठ प्रचारक सुरेश जी सोनी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त होगा। उक्त सार्वजनिक आयोजन में शहरवासी भी आमंत्रित रहेंगे। जिसकी तैयारियां की जा रही है।