एनसीसी इकाई द्वारा किया गया “मिलेट्स” के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगर के बालकृष्ण शर्मा नवीन स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में दिनांक 05 दिसंबर को एनसीसी इकाई द्वारा “मिलेट्स” के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अरूण कुमार बोड़ाने ने कहा कि मिलेट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है वहीं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.सी चैहान ने कहा कि “मिलेट्स” के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए। “मिलेट्स” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ.राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि “मिलेट्स” के महत्व को देखते हुए भारत सरकार के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय “मिलेट्स” वर्ष घोषित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ. एस.के.तिवारी ने कहा कि हमें फास्ट फूड्स की अपेक्षा “मिलेट्स” के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर डाॅ.दिनेश निंगवाल, प्रो.दुष्यंत कुमार यादव, प्रो. हरेन्द्रसिंह गुर्जर, प्रो.धर्मेन्द्र कुमार सोनी, डाॅ. निलेश महाजन, डाॅ. सुनील आडवानी, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एन.सी.सी. प्रभारी डाॅ.वी.पी.मीणा द्वारा माना गया।