खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुरशिक्षा

ब्यावरा-देवास हाईवे कंपनी के वरिष्ठ श्री झा के नेतृत्व में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को प्रदान की गई सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी

नाहर टाइम्स@शाजापुर। राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के निर्देशानुसार ब्यावरा/देवास हाईवे कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अजिताभ झा सर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह गत दिनांक 15 जनवरी से प्रारम्भ किया गया है। जिसका समापन 15 फरवरी तक किया जाएगा।

इस दौरान माह में सड़क सुरक्षा से संबंधित अलग-अगल गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को रोड़ सुरक्षा नियमों की आवश्यक जानकारी दी गई। जागरूकता के अंतर्गत बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार व तृतीय पुरस्कार रखा गया। इसी प्रकार बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया जिसमें स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा संबधित चित्रकला बनाई। इसके लिए भी बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किए गए। साथ ही बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, सड़को पर आवागमन हेतु समझाइश देते हुए यातायात के नियम और सड़क नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोजवास टोल मैनेजर दीपक पाण्डेय, रूट मैनेजर वी.पी.सक्सेना, अस्सिटेंट मैनेजर शिवेंद्रसिंह, पैट्रोलिंग टीम के ऑफिसर रवि दवाने, रूट ऑफिसर संदीप कुमार, ओमप्रकाश माली, गौरव गौतम, इकरामुद्दीन शाह, डॉ.राजधान, महेन्द्र, ओमप्रकाश जाट सहायक रवि, महेन्द्र, सतीश, सोनू, हेमराज, आरिफ तथा आकाश सहित समस्त स्टाफ सदस्य इस आयोजन में सम्मलित रहे।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!