खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

शाजापुर की भवि जैन ने कालापीपल में बल्ले से दिखाया दम

19 वर्ष आयु वर्ग बालिका संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उज्जैन को हराकर शाजापुर ने हासिल की जीत

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गुरुवार को जिले के कालापीपल में संभाग स्तरीय 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता में देवास की टीम को हराकर नीमच जिला विजेता बना, वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में शाजापुर जिले की टीम ने उज्जैन को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया।

दिनांक 23 व 24 अक्टोबर को आयोजित उक्त प्रतियोगिता के दौरान 19 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल क्रिकेट मैच में शाजापुर की खिलाड़ी कु.भवि निखिल जैन ने अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतकीय पारी खेली और 56 रन बनाए। जिसके चलते मैच में शाजापुर जिले ने उज्जैन की टीम को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। उक्त आयु वर्ग प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी भवि जैन को ही मिला। इसी प्रकार 17 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता में देवास को हराकर नीमच क्रिकेट टीम 4 रनों से विजेता रही। जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में कु.सुमन को चुना गया। आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि संभागीय प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कुल 4 जिले शाजापुर, मंदसौर, उज्जैन, नीमच तथा जुनियर वर्ग में 5 जिले शाजापुर, नीमच, देवास, उज्जैन एवं मंदसौर के लगभग 150 खिलाड़ियों, 25 कोच, मैनेजर एवं जनरल मैनेजर ने सहभागिता की थी। प्रतियोगिता के दौरान पर मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा, डी.एस.ओ आर.सी ओझा, पूर्व डी.एस.ओ.धर्मसिंह वर्मा, संयोजक प्राचार्य लक्ष्मण यादव, संहारा संस्था संचालक डॉ. मनोज दुबे, प्राचार्य मुकेश दुबे, बी.एस.ओ जितेन्द्र बेरेलिया, कमलकिशोर बिठौरे, श्रीमती ज्योति बिठौरे, कैलाश बरेलिया, मिकलेश विश्वकर्मा, देवेंद्रसिंह परमार, कुंदन पटेल, राजू राव मक्सी, श्रीकांत यादव, मनीष साहू, सोनू मेवाड़ा, अनिल सिसोदिया, राहुल राजपूत, देवेंद्र जायसवाल, विक्रांत शिंदे, कु. प्रीति मेवाड़ा, निशा राठौर तथा किरण राठौर आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!