दिनदहाड़े सराफा बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान से लाखों का सोना लेकर रफूचक्कर हो गया बदमाश
दिवाली के पहले शाजापुर में अज्ञात चौर ने मनाई दिवाली

नाहर टाइम्स@शाजापुर। रविवार शाम अज्ञात बदमाश ने नगर के सराफा बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर लाखों कीमत के सोन पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े घटी उक्त घटना से पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें बदमाश हाथों की सफाई दिखाते हुए साफ नजर आया। चोरी गई सामग्री की वर्तमान कीमत करीब तीन से साढ़े लाख रुपए बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर के सराफा बाजार स्थित राजस्थान ज्वैलर्स की दुकान पर दीपावली की ग्राहकी के बीच एक अज्ञात बदमाश आया और खरीदी के लिए दुकानदार से आभूषण दिखाने की बात कही। दुकानदार अन्य ग्राहकों के साथ युवक को आभूषण दिखा रहा था इसी बीच युवक अपने हाथों की सफाई दिखाते हुए दुकान में रखी सोने की सामग्री की डिब्बी उठाकर वहां से गायब हो गया। त्योंहारी सीजन के बीच दिनदहाड़े दुकानदार के सामने ही घटी इस घटना से पूरे सराफा बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ बदमाश की तलाश शुरू की। दुकान में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में टोपी पहना अज्ञात बदमाश दुकान के अंदर से सामग्री उठाकर ले जाता स्पष्ट नजर आया। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी से मिली जानकारी के मुताबिक डिब्बी में करीब 35 ग्राम सोने की सामग्री रखी थी, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग तीन से साढ़े तीन लाख रुपए मानी जा रही है। दिपावली के पहले घटी इस घटना से जहां पूरे सराफा बाजार में सनसनी फ़ैली हुई है और दुकानदार अपने सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंतित हो गए हैं वहीं पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।