गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुरशिक्षा
हिन्द जूनियर कालेज में हुई श्री राम धनुष की आराधना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हिंद जूनियर कॉलेज परिसर में सोमवार को संध्या आरती के समय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा श्री रामचंद्र जी के धनुष “कोदंड” की आराधना करके दीपोत्सव मनाया गया।
इस दौरान सम्पूर्ण प्रांगण अयोध्या नगरी के समान प्रतीत हो रहा था। समारोह में प्रत्येक छात्र-छात्रा एवं शिक्षकगणो के मुख पर श्री राम के आशीर्वाद की चमक परिलक्षित हो रही थी। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक श्रीमान मधुसूदन भीमावद एवं प्राचार्या श्रीमती प्रीति – शैलेंद्रसिंह समस्त शाजापुरवासियों को पावन नगरी अयोध्या में श्री रामजी की स्थापना पर बधाई दी।