Uncategorizedखेलदेशमध्यप्रदेशशाजापुर

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह

भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए पूरी है तैयारी

नाहर टाइम्स@शाजापुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कल 19 नवंबर (रविवार) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की जीत के लिए नगर के खेल प्रेमी युवा, महिला, बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वहीं इंडिया ने इस मैच में टॉस जितते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसीके साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में धमाकेदार प्रवेश कर लिया था। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होने वाला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच है। इस फाइनल मैच को लेकर देशभर के साथ नगर के खेल प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए जहां युवा अपने मित्रों के साथ एक स्थान पर एकत्रित होकर टी.वी. और प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच देखने की योजना बना रहे हैं वहीं लोगों का उत्साह देखते हुए नगर के कुछ निजी होटल संस्थाओं द्वारा बड़ी एल.इ.डी. स्क्रीन पर फाइनल मैच की देखने की व्यवस्थाएं भी की जा रही है। इसके पहले भारत ने साल 2011 में विश्व कप जीता था 12 साल बाद भारत की ही धरती पर एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए क्रिकेट टीम तैयार है वहीं भारत की जीत के लिए पूरे देश के साथ नगरवासी भी आश्वस्त है। यही कारण है कि लोगों ने भारत की जीत के लिए जोरदार आतिशबाजी की तैयारी कर रखी है और एक बार फिर दिवाली मनाने को पूरे देश के साथ शाजापुरवासी भी तैयार हैं।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!