गैजेट्सदेशमध्यप्रदेशविदेशव्यापारशाजापुर

मुहूर्त के सौदे में 6 हजार 111 रूपये के दाम पर बिकी सोयाबीन

पीले सोने की बंपर आवक से चमक उठा मंडी परिसर, तोल-कांटे की पूजा के साथ शुरू हुआ खरीदी का दौर

नाहर टाइम्स@शाजापुर। दीपावली के चलते एक सप्ताह से बंद पड़ी मंडी के मुहूर्त में खुलने पर व्यापारियों ने तौल कांटे की पूजा-अर्चना की और इसके बाद खरीदी का कार्य शुरू हुआ जिसके बाद सूनी पड़ी कृषि उपज मंडी में फिर से किसानों के आने से चहल-पहल का माहौल बन गया। वहीं इस दिन पहले मंडी पहुंचने वाले किसान का मुहूर्त में तेज दामों पर अनाज खरीदा गया।

उल्लेखनीय है कि धनतेरस से कृषि उपज मंडी में उपज खरीदे जाने का काम बंद हो गया था। वहीं पुरानी परंपरा के चलते शनिवार को जब मंडी खुली तो इस दिन व्यापारियों द्वारा तौल-कांटे की पूजा-अर्चना कर मुहूर्त में खरीदी की गई। मुहूर्त की बोली में सबसे पहले अपनी सोयाबीन की उपज लेकर मंडी पहुंचे पिपल्या निवासी कृषक नवाब खां से खरीदी की गई। मुहूर्त में भीमावद ट्रेडिंग ने कृषक से करीब 8 बोरी सोयाबीन की खरीदी की और इसके एवज में ट्रेडिंग कंपनी संचालक कार्तिक भीमावद द्वारा किसान को 6111 रुपए के मान से भुगतान किया गया। सोयाबीन खरीदी की दूसरी बोली में शंखेश्वर ट्रेडिंग कंपनी के राहुल जैन ने ग्राम टुकराना निवासी दिनेश से 6 बोरी सोयाबीन 5 हजार 711 रूपये में ली तथा तीसरी बोली में श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राहुल भावसार ने ग्राम बमोरी निवासी कृषक दुलेसिंह से 5 क्विंटल सोयाबीन 5 हजार 811 रूपये में ली। इसके बाद विधि-विधान के साथ खरीदी का दौर शुरू हुआ और मंडी में इस दिन करीब 5 हजार क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई। मंडी में इस दिन सोयाबीन का भाव 4211 रुपए से 6111 रुपए तक रहा। साथ ही मंडी में गेंहू, चना आदि की खरीदी भी की गई।


किसान का किया स्वागत
दीपावली के बाद मंडी खुलने पर इस वर्ष मुहूर्त में शाजापुर के किसान नवाब खां से सोयाबीन की खरीदी की गई, जिनका परंपरानुसार मंडी के व्यापारियों ने स्वागत किया और मुहूर्त की बोली लगाई। इसके बाद तोल कांटे की पूजा-अर्चना कर खरीदी का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर ट्रेडिंग कंपनी संचालक कार्तिक भीमावद एवं अरूण भीमावद, इंदर राठौर, किरणसिंह ठाकुर, उमंग शर्मा, सहित बड़ी संख्या में किसान और व्यापारीगण उपस्थित थे।

मुहूर्त की खरीदी पर किसान का किया सम्मान !
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!