विधायक भीमावद ने किया शाजापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नाहर टाइम्स@शाजापुर। अमृत भारत योजना के तहत शाजापुर रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया जा रहा है जिसका विधायक ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रविवार को शाजापुर विधायक अरूण भीमावद स्टेशन पर पहुंचे और अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए गए नव निर्माण कार्य को देखा।
इस दौरान विधायक ने नवीन टिकट खिड़की व्यवस्था, ब्रिज सहित अन्य कार्यों को देखा। साथ ही रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन के सामने पड़ी रिक्त भूमि पर खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही। विधायक ने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए स्टेशन परिसर में उचित साधन-संसाधन के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शाजापुर रेलवे स्टेशन का लगभग 11.66 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन का नव निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। विधायक भीमावद ने बताया कि नए स्वरूप बनकर तैयार हुआ शाजापुर रेलवे स्टेशन का कार्य दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत आने वाले दिसंबर 2024 में शाजापुर का स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। स्टेशन पर योजना के तहत प्लेटफार्म कवर, ओवर शेड सुविधा, यात्रियों को बैठने की उन्नत व्यवस्था के साथ वेटिंग एरिया की सुविधा, पर्यटक सुविधा काउंटर, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मिलने वाली है। विधायक का कहना है कि दिसंबर माह में स्टेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा और जनवरी माह में इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसीके साथ रेलवे के अधिकारियों को शाजापुर की बढ़ती आबादी को लेकर स्टेशन पर की जाने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई है।
