खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

महाकालेश्वर मंदिर में नाथ संप्रदाय के संत के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर समाज ने जताया कड़ा आक्रोश

प्रदेश के मुखिया से की कार्रवाई की मांग

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिवस उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में नाथ संप्रदाय के संत महावीर नाथ के साथ मंदिर पुजारी द्वारा की गई अभद्रता का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। इस विषय को लेकर विभिन्न स्थानों के नाथ संप्रदाय जनों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है।
प्रदेश के नाथ समाज संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चंचलनाथ योगी ने बताया कि गत दिनों समाज के संत महावीर नाथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे। तभी गर्भ ग्रह में उपस्थित पुजारी द्वारा उन्हें दर्शन करने व पवित्र शिवलिंग पर जल चढ़ाने से रोका गया। इतना ही नहीं उनके साथ अत्यंत आपत्तिजनक अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस घटना से जहां संत समाज अपमानित हुआ है, वहीं सनातन की सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले नाथ समाज को भी गहरा आघात पहुंचा है। इसे लेकर नाथ समाज के सामाजिक संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ, शाजापुर जिलाध्यक्ष जीवननाथ एवं नगर अध्यक्ष सुनील नाथ सहित समस्त समाज पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव से उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!