Uncategorizedदेशमध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलशाजापुर

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

नाहर टाइम्स@शाजापुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान प्रक्रिया 17 नवंबर, शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। इससे पहले शाजापुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरूवार को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया।

शहर के आईटीआई मैदान पर सामग्री वितरण स्थल बनाया गया, जहां शाजापुर, शुजालपुर तथा कालापीपल विधानसभा के लिए मतदान सामग्रियां बांटी गई। यहां तीनों विधानसभाओं के लिए अलग – अलग सेक्टर बनाए गए। जिनमें मतदान केंद्रों के अनुसार बैठे दल को सामग्री वितरण की गई। तमाम व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल भी पहुंचे और मतदानकर्मियों का हौंसला बढ़ाया। बता दें कि जिले की शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल इन तीनों विधानसभा में कुल 835 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शाजापुर में 308, शुजालपुर में 262 वहीं कालापीपल विधानसभा में 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां शाजापुर में 2 लाख 44 हजार 208, शुजालपुर में 2 लाख 17 हजार 561 और कालापीपल 2 लाख 27 हजार 227 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हेतु सुरक्षा के लिहाज से जिला पुलिस बल के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

 

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!