वर्क आर्डर हुआ जारी, शीघ्र होगा तीर्थ स्थल की सड़क का निर्माण
मंदिर जाने वालों को समस्या से मिलेगी स्थायी मुक्ति

नाहर टाइम्स@शाजापुर। लालघाटी स्थित जैन मंदिर जाने वाले भक्तों को कच्ची सड़क पर वाहनों की फिसलन की समस्या से अब शीघ्र मुक्ति मिलती नजर आ रही है क्योंकि टेंडर होने के बावजूद लंबे समय से पक्के निर्माण का इंतजार कर रही मंदिर की मुख्य सड़क के सीसी निर्माण कार्य हेतु नगरपालिका ने समस्त आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करके संबंधित ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दिनांक 21 दिसंबर गुरुवार को संबंधित ठेकेदार परिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम कार्य आदेश जारी किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि 11 मई 2023 को जारी निविदा विज्ञप्ति पर प्राप्त टेंडरों के आधार पर 14 जून 2023 को खोले गए निर्माण कार्य टेंडर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 27 बापू की कुटिया क्षेत्र स्थित सड़क क्रमांक 02 से जैन मंदिर तक 8 लाख 42 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जाए। साथ ही लगभग 300 फीट लंबाई वाली उक्त सड़क के निर्माण के दौरान उसकी तय लंबाई – चौड़ाई सहित लंबे समय उपयोगिता तथा गुणवत्ता हेतु नियमानुसार निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही कार्य संपादित किया जाए। विभाग द्वारा कार्य आदेश जारी होने के बाद संबंधित ठेकेदार द्वारा जल्दी ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क बनने के बाद तीर्थ स्थल जाने वाले भक्तों की समस्या का भी स्थायी समाधान हो जाएगा।
– इनका कहना है
“लालघाटी स्थित जैन मंदिर की सड़क निर्माण हेतु समस्त आवश्यक कार्रवाई पूर्ण होने के बाद गुरुवार को नगरपालिका से कार्य आदेश मिल गया है। 3-4 दिन में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।”
– अर्पित परिहार
कांट्रेक्टर परिहार कंस्ट्रक्शन।