देशमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुर
बैंड वाहनों से हटाए ध्वनि विस्तारक यंत्र
मुख्यमंत्री के निर्देशों का किया पालन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार गुरुवार को शाजापुर बैंड यूनियन के आह्वान पर बैंड संचालको ने अपने बैंड वाहनों पर से निर्धारित सीमा से अधिक लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो को स्वेछा से हटाया गया।
बैंड यूनियन सदस्य भूपेंद्र मालवीय ने बताया कि हम सरकार के जनहित में लिए गए हर निर्णय का पूर्ण समर्थन करते हैं। इसीके चलते सामुहिक निर्णय लेते हुए बैंड संचालकों ने अपने बैंड वाहनों से निर्धारित सीमा से अधिक लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो को स्वेछा से हटा दिया। मालवीय ने बताया कि आगे भी शासन – प्रशासन द्वारा जैसे निर्देश प्राप्त होंगे उनका पालन किया जाएगा।