खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

7 हजार वर्ग फीट के विशाल पांडाल में एकजुट होंगे देशभर के युवा

श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ में जैन युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 9 को

नाहर टाइम्स@शाजापुर। प्रकट प्रभावी तेइसवें तीर्थंकर श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ की धन्य धरा पर दिनांक 09 जून को आयोजित होने वाले श्री अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर युवक महासंघ के 19वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शाजापुर जिले से भी बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महाधिवेशन के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि उन्हेंल (राजस्थान) स्थित पावन भूमि श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए 7 हजार वर्ग फीट में विशाल वातानुकूलित पांडाल तैयार किया गया है। जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष की 500 इकाईयों से करीब 1500 से अधिक युवा शामिल होकर महाधिवेशन की सफलता के संकल्प को सार्थक करेंगे। सुबह 9 बजे से प्रारंभ होने वाले उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं युवक महासंघ के उर्जावान अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीलजी सिंघी उपस्थित रहेंगे तथा आयोजन की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेशभाई शाह करेंगे। महातीर्थ परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ देश के जाने-माने संगीतकार दीपक कर्णपुरिया के मंगलाचरण के साथ होगा। इसके उपरांत स्वागत भाषण प्रदेश में संगठन के कुशल नेतृत्वकर्ता अनिल दसेड़ा द्वारा दिया जाएगा। वहीं महासंघ की कार्यविवरणी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसके उपरांत महासंघ की विभिन्न इकाईयों को श्रेष्ठ कार्य करने हेतु अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। दोपहर को दूसरे सत्र में “अपनों के साथ – अपनी बात” कार्यक्रम होगा। इसमें सभी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। महाधिवेशन के दौरान प्रथम तीर्थंकर दादा श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पर सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने वाली 5 इकाईयों को भी नगद राशि भेंट करके पुरुस्कृत किया जाएगा। महाधिवेशन के अंत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा।

देशभर से शामिल होंगे सैकड़ों युवा

प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन व प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन ने बताया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन में मध्यप्रदेश सहित देशभर के विभिन्न राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि से सैकड़ों युवा साथी शामिल हो रहे हैं। शाजापुर, राजगढ़ व आगर जिले से भी बढ़ी संख्या में समाजजन शामिल होने के लिए 08 जून को वाहनों के माध्यम से रवाना होंगे तथा एक दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

समस्त राष्ट्रीय, प्रदेश व शाजापुर जिला पदाधिकारी ने की अपील

महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसीके चलते निलेश सकलेचा इंदौर, संजय जैन जैन मोटर्स उज्जैन, अजेश कोठारी उज्जैन, अभय जैन भयाजी उज्जैन, प्रकाश गांधी उज्जैन, रितेश खाबिया उज्जैन, सुनील पटवा, समीर मारू, शैलेंद्र नाहर, अमित श्रीमाल इंदौर, संतोष मेहता नागदा, दिलीप सकलेचा नलखेड़ा, भरत चौधरी देवास, राजेश दुग्गड़ चापड़ा, विजय बोहरा खंडवा, हिम्मत डांगी, नवीन सकलेचा, मनीष बाफना मंदसौर, मनोज जैन, मुकेश नाकोड़ा झाबुआ, नरेंद्र बाफना उज्जैन, राहुल रांका आलोट, विनोद मेहता, निलेश सुराणा, नगीन सकलेचा जावरा, हार्दिक मेहता, विजय पितलिया, राजेन्द्र दरड़ा, मोहित तातेड धार, राकेश नाहर दसई, संदीप भंडारी महिदपुर रोड़, प्रकाश जैन झारड़ा, प्रवीण डूंगरवाल नयागांव, राहुल कटारिया, हेमंत पावेचा, राहुल सराफ उज्जैन, कपिल जैन सिहोर, राकेश जैन नीमच, नरेंद्र मेहता अकोदिया, नरेंद्र जैन मक्सी महेश जैन मोहन बड़ोदिया यशवंत सांखला कालापीपल महावीर जैन बेरछा, कामेश जैन, प्रांजल मांडलिक, अंकुश नारेलिया, प्रांजल कोठारी, ऋषभ गोलछा, मयंक भंसाली, नयन कटारिया, दीपक जैन, वीरेन्द्र जैन, अंतरिक्ष जैन, मंगलेश दुग्गड़, पुलकित नाहर, अंकित जैन, अभिषेक जैन, पराग गोलछा, सक्षम गोलछा, अरिहंत जैन शाजापुर सहित सभी राष्ट्रीय, प्रदेश व शाजापुर जिला पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाजजनों से की है।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!