गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

सुख-समृद्धि की कामना के साथ मंदिर के शिखर पर लहराई धर्मध्वजा

पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वरजी की दिव्य प्रेरणा से वर्ष 2011 में हुई थी चौबीस जिनालय धाम की प्रतिष्ठा

नाहर टाइम्स@शाजापुर। सिद्ध वचनधारी, परम उपकारी परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् वीररत्न विजय सुरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से नगर में निर्मित देवविमान तुल्य शिल्पकला समृद्ध सुविशाल शिखरबद्ध मालवा के एकमात्र चौबीस जिनालययुक्त जैन मंदिर में विगत 13 वर्ष पूर्व हुए अष्ट दिवसीय वैभवशाली प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कायमी ध्वजारोहण समारोह 29 मई को हर्षोल्लासपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया गया।

धर्म ध्वजा ले जाते लाभार्थी परिवार के सदस्य।

मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् वीररत्न विजय सुरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद तथा आचार्यदेव श्रीमद् पद्मभूषण विजयजी एवं पन्यास प्रवर श्री ऋषभरत्न विजयजी म.सा.के शुभ निर्देशानुसार बुधवार को आयोजित किए गए धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत सर्वप्रथम सुबह 8 बजे स्नात्र महोत्सव सम्पन्न किया गया। इसके उपरांत 9 बजे से सत्तर भेदी पूजा आयोजित हुई तथा 10:15 बजे जिनालयधाम के शिखर पर लाभार्थी लोकेंद्र नारेलिया, जितेन्द्र नारेलिया परिवारजनों ने शुभ मुहुर्त में कायमी ध्वजारोहण का धार्मिक आयोजन सम्पन्न किया। मंदिर के शिखर पर वर्ष में एक बार लाभार्थी परिवार के लोकेन्द्र, जितेन्द्र, सौरभ, अक्षय व अंकुश नारेलिया, राजेंद्र बुरड़ द्वारा शुभ मुहुर्त में चढ़ाई जाने वाली ध्वजा के दर्शनों का लाभ लेने सभी समाजजन एकत्रित हुए।

शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर लहराई धर्मध्वजा।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!