खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

युवा शक्ति करेगी प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार – श्री मोघे

पूर्व सांसद ने प्रशिक्षणार्थियों को किया किट वितरण

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कोरोनाकाल के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, बेरोजगारी को जड़ से मिटाने और युवाओं में कौशल विकास की जागरूकता बढ़ाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई सार्थक प्रयास किए हैं। आज प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से संचालित योजनाओं से जुड़कर देश के युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना साकार कर रहे हैं।

उक्त बातें पूर्व सांसद एवं पूर्व इंदौर महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने शनिवार को शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री मोघे ने यहां नई सड़क स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मार्केट में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र पर एपिट-को कंपनी द्वारा आयोजित किट वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में विधायक अरुण भीमावद, पूर्व प्रवक्ता राजा मूलचंदानी, समाजसेवी नवीन दुबे, सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर, भाजपा नेता किरणसिंह ठाकुर, गोपालसिंह राजपूत एवं दिनेशचंद्र सौराष्ट्रीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख आशीष कसेरा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भीमावद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर युवाओं की प्रगति और उन्नति के लिए प्रयास कर रही है। तकनीकी रूप से सशक्त युवा विकसित भारत का भविष्य हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा भारत के परम वैभव पर स्थापित होने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत महेश जैन, उमंग जैन, प्रद्युम्न कसेरा, दीपक जैन, सीमा कुशवाह, हिमांशु कुशवाह तथा रविन्द्र राव ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक शिवानी पाटीदार तथा किरण पाटीदार ने प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी उपस्थितजनों को प्रदान की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र देवतवाल ने किया तथा अंत में आभार संस्था संचालक मयंक जैन ने माना। इसके पश्चात अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को किट वितरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!