अब खाली प्लाटों पर फेंका कचरा तो होगी कार्रवाई
सफाई के दौरान सभापति प्रतिनिधि ने लोगों को दिलवाई स्वच्छता की शपथ

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कचराघरो में तब्दील होते जा रहे कालोनियों और मोहल्ले के खाली प्लाट व मैदानों पर कचरा फेंकने वालों पर अब नगरपालिका द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। इस चेतावनी के साथ नगरपालिका द्वारा वार्डों में सफाई अभियान चलाकर मोहल्लेवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है।
इसीके चलते बीते दिनों नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन के आदेशानुसार सभापति प्रतिनिधि सतीश राठौर के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 2 में डीपीएस स्कूल के सामने स्थित खाली प्लाट पर फैले कचरे व गंदगी के ढेर की सफाई नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि यहां बीते लंबे समय से कालोनी के रहवासियों द्वारा कचरा डाला जा रहा था, जिसके कारण खाली प्लाट कचरा घर में तब्दील हो चुका था। परिणाम स्वरूप कचरा फेंकने वाले लोगों के द्वारा आस-पास के रहवासियों के लिए दी गई कचरे की यह सौगात अकारण सरदर्द बन चुकी थी। इसी को लेकर की गई शिकायत पर नगरपालिका की टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर खाली प्लाट को कचरे व गंदगी के ढेर से मुक्त किया। इस दौरान सभापति प्रतिनिधि सतीश राठौर ने क्षेत्रवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाते हुए खाली प्लाटों पर कचरा फेंकने वालों को रोकने की अपील की। साथ ही बात ना मानकर सफाई व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उल्लेखनीय है कि वार्ड पार्षद एवं सभापति श्रीमती भुवनेश्वरी सतीश राठौर द्वारा समस्त वार्ड वासियों से समय-समय पर संपर्क करते हुए वार्ड में स्वच्छता की अपील की जाती रही है साथ ही लोगों से घरों का कचरा सार्वजनिक स्थलों पर ना फेंकते हुए नगरपालिका के कचरा वाहनों में डालने की समझाइश भी दी जाती रही है।
