खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

243 मरीज का हुआ नेत्र परीक्षण और 37 का ऑपरेशन के लिए हुआ चयन

विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न

नाहर टाइम्स@संधारा। गत दिनांक 24 फरवरी को ग्राम पंचायत संधारा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आंखों की जांच करने ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान 243 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया तथा 37 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।

पत्रकार प्रतीक बाफना ने बताया कि जिला अंधत्व निवारण समिति कोटा के तत्वावधान में सुधा मेडिकल कॉलेज द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच चांदमल पाटीदार के विशेष सहयोग से आयोजित उक्त शिविर में चयनित मरीजों का सुधा मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क का ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपसरपंच प्रतिनिधि ईश्वर गुर्जर, मुकेश माली, मेंबर कनीराम खंडेतिया, मेंबर विजय प्रजापत, मेंबर दीपक पटेल, मेंबर मोहन मेघवाल, मेंबर प्रभु सिंह गुर्जर, मेंबर नंदलाल पाटीदार, नितेश राठौर, रमेश चंद पाटीदार, सचिव शोभाराम मेघवाल, भारत राम बंजारा बावड़ी खेड़ा, नरेंद्र बंजारा, नारायण सोनी, नाथूसिंह बंजारा डाबला, नाथू राठौड़ उण्डवा, पत्रकार कमल राठौर, पत्रकार जगदीश मीणा् मोकमपुरा, राकेश कुमार, ग्यारसीराम माली, जानकीलाल नेताजी, कन्हैया लाल माली, पुरालाल माली, कैलाश ठोरा, अनिल शर्मा, मोनू राव तथा राजू बंजारा आदि का विशेष सहयोग रहा।

चैत्र परीक्षण करते चिकित्सक।
चैत्र परीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीण।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!