खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

संधारा में हो रही स्वच्छ गांव की कल्पना साकार

जिला पंचायत अध्यक्ष सहित निरीक्षण दल ने किया संधारा में स्वच्छता सर्वेक्षण

नाहर टाइम्स@संधारा। देश में स्वच्छ भारत अभियान की सफलता तब ही संभव है जब महानगर से लेकर प्रत्येक गांव तक लोगों में स्वच्छता के प्रति कर्तव्य भाव जागृत हो। यह संतोषजनक बात है कि सरपंच के समर्पित प्रयासों से ग्राम संधारा में स्वच्छ गांव की कल्पना भली-भांति साकार हो रही है।
उक्त बातें बुधवार को ग्राम पंचायत संधारा का स्वच्छता सर्वेक्षण करने आए जिला पंचायत दल में शामिल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, उपाध्यक्ष डा.मनुप्रिया विनित यादव, पंचायत निरीक्षक बालाराम कच्छावा, इंजीनियर दीपक पाटीदार व ज्योति राठौर गांव की सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों का निरीक्षण करने संधारा पहुंची। जहां स्थानीय सेंट्रल बैंक के समीप स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय भवन में सरपंच चांदमल पाटीदार के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत निरीक्षण दल ने गांव के बस स्टैंड, सदर बाजार, धाकड़ मोहल्ला, पाटीदार मोहल्ला तथा कन्या शाला विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत जनप्रतिनिधि व अधिकारी अधिकांश व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए व सरपंच पाटीदार द्वारा ग्राम विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत कालाकोट सरपंच रमेश धाकड़, ईश्वरसिंह गुर्जर, मनोहरलाल पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, रमेशचंद्र पाटीदार, पिंकू गौतम, कनीराम धाकड़, मुकेश माली, कन्हैया माली, कल्पेश माली तथा पत्रकार प्रतीक बाफना सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!