285वां नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद शिविर 23 को
जैन सोशल ग्रुप शाजापुर मेन व यूनिक द्वारा होगा आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जैन सोशल ग्रुप शाजापुर मेन एवं यूनीक ग्रुप के द्वारा 285वां नि:शुल्क आंखों की जांच लैंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद शिविर आगामी 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शाजापुर जिला चिकित्सालय पुराना परिसर में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में चोइथराम नेत्रालय धार रोड इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को चयनित किया जाएगा। कार्यक्रम में मानव सेवा संयोजक सीनियर सिटीजन ग्रुप इंदौर के अनोखीलाल जैन, लोकेश जैन बंटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शाजापुर विधायक अरुण भीमावद तथा विशेष अतिथि के रूप में रोगी कल्याण समिति सदस्य प्रदीप सांकलिया तथा विजय जोशी उपस्थित रहेंगे। वहीं अध्यक्षता संजीव शिवहरे करेंगे। सम्मेलन में मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने की अपील आनंद कुमार जैन, मनोज नारेलिया, भूपेंद्र जैन, मनीष जैन, रोहन जैन तथा कामेश जैन ने की है। उक्त जानकारी जैन सोशल ग्रुप (यूनिक) के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने दी।