खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

मानव सेवा के लिए जैन सोशल ग्रुप का प्रयास सराहनीय – भीमावद

नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद शिविर में हुआ 255 मरीजों का नैत्र परीक्षण, 62 का होगा आपरेशन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। “जिओ और जीने दो” के जगव्यापी संदेश को आत्मसात करने वाले जैन समाज द्वारा मानव कल्याण से जुड़े प्रत्येक कार्य में सदैव अहम भूमिका निभाई जाती है। आज आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर भी इसी सेवा प्रकल्प का एक अनुकरणीय हिस्सा है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। आशा है जैन सोशल ग्रुप द्वारा संचालित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर की यह पहल जरूरतमंदों के लिए एक उपयोगी सेवा के रूप में सार्थक होगी।

मरीजों का नैत्र परीक्षण करते चिकित्सक।

उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद ने गुरुवार को स्थानीय पुराना जिला अस्पताल परिसर में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। जैन सोशल ग्रुप शाजापुर मेन एवं यूनिक ग्रुप के द्वारा उक्त 285वां नि:शुल्क आंखों की जांच लैंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चोइथराम नेत्रालय धार रोड़ इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कुल 255 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं 62 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में आरएसएस विभाग कार्यवाह शैलेन्द्र सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंडित आशीष नागर, मानव सेवा संयोजक सीनियर सिटीजन ग्रुप इंदौर के अनोखीलाल जैन, प्रदीप सांकलिया, विजय जोशी, महेंद्र कोठारी रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शिवहरे ने की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद कुमार जैन, विजय बिड़ला, दिनेश जैन, मनोज नारेलिया, अजय जैन, मनोज गोलेछा, अरविंद जैन, अंकुर जैन, राहुल पावेचा, अनिकेत पगारिया, महेश जैन, दीपक जैन, अक्षय नारेलिया, रोहन जैन, सुचित जैन, आदेश जैन, कामेश जैन, महिला सदस्य श्रीमती ज्योति जैन एवं श्रीमती विनिता जैन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जैन सोशल ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष चोपड़ा ने किया तथा अंत में आभार मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने माना।

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक श्री भीमावद।
उपस्थित जन।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!