गैजेट्सदेशमध्यप्रदेशराजनीतिशाजापुर

98 वर्षीय मांडलिक व 90 वर्षीय धर्मपत्नि ने साथ में किया मतदान

शाजापुर जिले में हुआ करीब 85 प्रतिशत मतदान

नाहर टाइम्स@शाजापुर। विधानसभा चुनाव के लिए जहां प्रथम बार अपने मतदान का उपयोग करने वाले युवा मतदाताओं में खासा जोश दिखाई दिया वहीं बुजुर्ग और वृद्ध मतदाताओं ने भी परिजनों की मदद से लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति डाली।

जिसके चलते वार्ड क्रमांक 09 के निवासी जैन समाज के वयोवृद्ध आयु वाले 98 वर्षीय मोतीलालजी मांडलिक तथा उनकी धर्मपत्नि 90 वर्षीय श्रीमति अभयकुंवर मांडलिक ने अपने पौत्र प्रतीक जैन की मदद से ओसवाल सेरी बालमंदिर स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक प्रयोग किया। वृद्ध दंपत्ति द्वारा किए गए मतदान को देखकर उपस्थितजनों में भी उत्साह बढ़ गया। खास बात यह है कि मांडलिक दंपत्ति द्वारा इतनी आयु होने पर भी आज तक प्रत्येक चुनाव चाहे वह नगरपालिका का हो या लोकसभा का या फिर विधानसभा का। सभी में अपना मतदान विशेष रूप से किया है। आज तक कभी एसा नहीं हुआ कि किसी भी चुनाव में मांडलिक दंपत्ति अपना मत देने से चुके हों।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!