शाजापुर जिले की 3 विधानसभाओं में पिछली बार हुआ था 81.09 प्रतिशत मतदान, इस बार रिकार्डतोड़ करीब 85 प्रतिशत मतदान

नाहर टाइम्स@शाजापुर। शुक्रवार को सम्पूर्ण प्रदेश के साथ शाजापुर जिले की तीनों विधानसभाओं में भी सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जबर्दस्त उत्साह और जागरूकता का प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड तोड़ मतदान कर दिया। जिससे कुल मतदान का आंकड़ा लगभग 85 प्रतिशत पर पहुंचकर बीते चुनावों के आंकड़ों को पार करते हुए अब तक के सर्वाधिक मतदान के आंकड़े को छू गया। सम्पूर्ण क्षैत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए मतदान कार्यक्रम के दौरान अपने मत रूपी अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदाताओं ने जिले की तीन विधानसभा शाजापुर, शुजालपुर एवं कालापीपल से चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का भाग्य इव्हीएम मशीन में बंद कर दिया।

शुक्रवार की सुबह सूरज की पहली किरण के साथ विधानसभा क्षैत्र के मतदाता अपने घरों से जिस जोश और उत्साह के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को क्षैत्र के विकास की बागडोर सौंपने का संकल्प लेकर मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। उसीके साथ मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उनमें दिखाई दे रहे अटल इरादों ने विधानसभा की दशा और दिशा तय करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सार्थकता के प्रारंभिक संकेत दे दिए। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न करने के लिए जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी भूमिकाएं पूरी मुस्तैदी के साथ निभाते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाए रखी वहीं बगैर किसी तनाव-दबाव के पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया ने विधानसभा के भविष्य को इव्हीएम मशीनों में कैद करने में अहम भूमिका अदा की। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित क्षैत्र के भाग्यविधाता मतदाताओं की लंबी कतारों ने सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लगभग 85 प्रतिशत मतदान करके अपना दायित्व बखूबी निभा दिया। महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग एवं विकलांगों के साथ ही मंगलमुखी मतदाताओं द्वारा मतदान कार्य में दर्शाई गई रूचि ने विधानसभा का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम सहयोग प्रदान किया। विधायिका के इस लोकतंत्र महोत्सव में मतदाताओं द्वारा अहम कर्तव्य के रूप में निभाई गई अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बाद जादुई पिटारे में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब आगामी दिनांक 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान जनता के आदेश के साथ जगजाहिर हो जाएगा। तब तक दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता के फैसले का इंतजार करते हुए वक्त गुजारेंगे।
