गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशशाजापुरशिक्षा

सकल जैन समाज द्वारा नगर में निकाला गया विशाल चलसमारोह

मतदान की शपथ लेकर मनाया चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही जिला निर्वाचन विभाग व स्वीप टीम द्वारा समाजजनों को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।

चल समारोह में शामिल पुरुष वर्ग।
चल समारोह में शामिल महिलाएं।

उक्त जानकारी देते हुए सकल जैन समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव नगर में धूमधाम सहित मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत प्रातः 6 से 7:30 बजे तक सकल जैन समाज के सभी घटकों द्वारा अपने-अपने धर्मस्थलों पर पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत प्रातः 8 बजे से विशाल चलसमारोह चौबीस जिनालय धाम से प्रारंभ होकर आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी मार्ग, टाकीज चौराहा, नई सड़क एवं कसेरा बाजार होते हुए पोरवाल धर्मशाला पहुंचकर धर्म सभा के रूप में सम्पन्न हुआ। यहां सकल जैन समाज व जैन युवक महासंघ के आव्हान पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना द्वारा उपस्थित समाजजनों को शत्-प्रतिशत मतदान के लिए सामुहिक शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर अन्य मंचासीन अतिथियों के रूप में सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन, श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष लोकेंद्र नारेलिया, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल जैन, खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद भंसाली, ओसवाल समाज अध्यक्ष लोकेश जैन (बंटी) तथा पोरवाल समाज अध्यक्ष पीयुष जैन तथा निर्वाचन विभाग की ओर से जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी राजेंद्र क्षिप्रे, स्वीप टीम सदस्य प्रमोद गुप्ता व विजेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इसके पूर्व श्रीकुशल बहु मंडल, श्री सिद्धि बहु मंडल तथा श्री पार्श्व बहु मंडल की सदस्यों ने जिलाधीश सुश्री बाफना का शाल-श्रीफल भेंटकर एवं माला पहनाकर आत्मीय बहुमान किया। कार्यक्रम का संचालन डा.राजेंद्र जैन ने किया अंत में आभार जैन युवक महासंघ जिलाध्यक्ष मंगल नाहर ने माना। इसके उपरांत शाम 4 बजे समाजजनों द्वारा जिला जेल परिसर स्थित श्री महावीर गौशाला में गौवंश की सेवा की गई। वहीं शाम 7 बजे श्री सिद्धाचल वीरमणी महातीर्थ धाम लालघाटी पर भावभक्ति पूर्ण भजन संध्या व महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना का बहुमान करती महिलाएं।

“जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलवाई शत्-प्रतिशत मतदान की शपथ”

रत्न-पोरवाल धर्मशाला कसेरा बाजार में आयोजित धर्म सभा के दौरान सकल जैन समाज एवं जैन युवक महासंघ के संयुक्त आव्हान पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना ने उपस्थित समाजजनों को शत्-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। जिसमें बताया गया कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को मर्यादित रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना लोकसभा निर्वाचन में दिनांक 13 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे।”

मतदान हेतु समाजजनों को शपथ दिलवाते जिला कलेक्टर
मतदान की शपथ लेते समाजजन।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!