क्राइमखेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
सुयश फर्टिलिटी सेंटर पर प्रशासन ने जड़ा ताला
अवैध ढंग से प्रसव कराने और ऑपरेशन करने पर प्रशासन ने किया अस्पताल को को सील

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जिला अस्पताल की विवादित महिला डॉ. स्मितासिंह का अवैध कारोबार एक बार फिर उजागर हुआ और अवैध ढंग से क्लीनिक संचालित कर प्रसव कराने एवं ऑपरेशन किए जाने के मामले में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सुयश क्लीनिक को सील कर दिया गया।

शाजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ.स्मितासिंह शहर के हाट मैदान क्षेत्र में सवोत्तम सुयश फर्टिलिटी सेंटर के नाम अवैध ढंग से क्लीनिक का संचालन कर रही थी, जिसकी जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर, तहसीलदार मधु नायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बुधवार को सुयश क्लीनिक पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि सुयश क्लीनिक पर मरीजों को परामर्श देने की अनुमति थी, लेकिन बावजूद इसके संचालक के द्वारा क्लीनिक पर ही अवैध ढंग से प्रसव कराने के साथ ऑपरेशन किए जा रहे थे। कई गर्भवती महिलाओं के गर्भाशय की सफाई का काम भी डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक महिला मिली जो गर्भाशय की सफाई हेतु क्लीनिक पर आई थी उसके भी बयान लिए गए। केंद्र पर कई दवाएं मिली जिनके लिए लायसेंस लेना होता है, किंतु उक्त दवाईयां भी बिना लायसेंस के ही मरीजों को दी जा रही थी। अवैध ढंग से केंद्र के संचालन पर उसे सील कर दिया गया है।
डॉक्टर को बुलाया पर नही आईं
अवैध ढंग से संचालित सुयश क्लीनिक पर प्रशासन ने छापामार कार्र्रवार्ई की। इस दौरान कई महिला मरीज परामर्श और ऑपरेशन के लिए क्लीनिक पर मौजूद मिलीं। कार्रवार्ई करने पहुंचे अधिकारियों ने क्लीनिक संचालक डॉ.स्मितासिंह को फोन कर क्लीनिक पर आने को कहा, लेकिन डॉक्टर क्लीनिक पर नही आईं, इसके बाद अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में क्लीनिक के कर्मचारियों ने पंचनामा पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए बहस की। हालांकि बाद में कर्मचारियों ने पंचनामा पर हस्ताक्षर किए।
पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई
ज्ञातव्य है कि पूर्व में सुयश क्लीनिक नई सडक़ पर संचालित होता था और उक्त क्लीनिक पर अवैध ढंग से सोनोग्राफी किए जाने का कारनामा डॉ स्मितासिंह के द्वारा अंजाम दिया जाता था, जिसको लेकर प्रशासन ने उक्त क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की थी। इसके बाद डॉ. स्मितासिंह ने सुयश फर्टिलिटी सेंटर के नाम से हाट मैदान में अवैध क्लीनिक की बुनियाद रखी और नियम विरूद्ध ढंग से महिलाओं का प्रसव कराने तथा ऑपरेशन करने का काम शुरू कर दिया। बेखौफ होकर संचालित किए जा रहे क्लीनिक को प्रशासन ने फिलहाल सील कर दिया है।
