क्राइमखेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
बिना पूर्ण निर्माण कर दिया भूगतान, अब बैठी प्रशासनिक जांच…
पाईप लाईन निर्माण कार्य में हुई वित्तीय अनियमित्ता को देखते हुए जांच दल गठित
नाहर टाइम्स@शाजापुर। कलेक्टर ऋजु बाफना के द्वारा जिले की जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत धतुरिया के ग्राम खण्डेरिया में स्थल निरीक्षण के दौरान पाईप लाईन निर्माण कार्य मौके पर नहीं पाए जाने एवं दस्तावेजों में पूर्ण होने जैसी वित्तीय अनियमित्ता को देखते हुए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय दल में लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री एम.एस. डेहरिया एवं जलसंसाधन कार्यपालन यंत्री अनमोल टोप्पो को रखा गया है। इन्हें निर्माण कार्य के समस्त अभिलेखों की जांच कर व स्वयं निर्माण स्थल पर जाकर किए गए निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देने के लिए आदेशित किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 31 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत धतुरिया के ग्राम खण्डेरिया का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाया कि ग्राम खण्डेरिया में 8.32 लाख रुपये की राशि पाईप लाईन कार्य के लिए स्वीकृत की गई थी, जिसके स्थल निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मौके पर नहीं पाया गया है। जबकि कार्यालयीन अभिलेख अनुसार निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति आदेश से कुल राशि 8 लाख 32 हजार रुपये स्वीकृत कर जिला स्तर से निर्माण कार्य के लिए 8.32 लाख रूपये जारी की जाकर संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री द्वारा निर्माण की 8.12 लाख रूपये का मूल्यांकन किया गया है। साथ ही निर्माण कार्य का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी किया जा चुका है। निरीक्षण उपरांत पाईप लाईन निर्माण कार्य मौके पर नहीं पाया जाना एवं दस्तावेजों में पूर्ण होना, निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमित्ता किया जाना प्रतीत होता है, जिसके लिए जांच दल गठित किया गया है।