देशमध्यप्रदेशविदेशशाजापुर
टोल प्लाजा पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
वाहन चालकों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को किया जागरूक

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिनांक 01 दिसम्बर शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रोजवास टोल प्लाजा पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ब्यावरा से देवास हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक अजिताभ कुमार झा और उनके कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह पर जनमानस, तथा सड़क उपयोगकर्ताओं के मध्य जाकर एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारी की सुरक्षा के प्रति आम लोगों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर रोजवास टोल प्लाजा वरिष्ठ प्रबंधक दीपक पांडे और कर्मचारियों द्वारा अपनी टीम के साथ एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम किया गया।
