एनसीसी कैडे्टस एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

नाहर टाइम्स@शाजापुर। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में दिनांक 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस एवं रेड रिबन क्लब पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत दिनांक 01 दिसंबर शुक्रवार को बी.के.एस.एन शासकीय महाविद्यालय शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एन.सी.सी. इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली डाॅ.भीमराव आंबेडकर शासकीय अस्पताल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः अस्पताल पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली में उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा जागे और जगाएं हम-एड्स को दूर भगाएं हम, डरना नहीं समझना होगा तभी एड्स से बचना होगा जैसे एड्स जागरूकता के नारे लगाए गए। रैली में एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ. वी.पी.मीणा एवं रैड रिबन प्रभारी प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सोनी मौजूद रहें। वहीं महाविद्यालय के रासेयो इकाई के दलनायक रवि कुमार, दल नायिका निकिता प्रजापति, पवन पुरी, पूजा मावी, विशाल कुमार, सुमित जामलिया, हरिओम चैधरी आदि उपस्थित रहें।