किसके सिर सजेगा ताज – किसे मिलेगा वनवास, फैसला होगा आज
ईव्हीएम से आज बाहर आएगा उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला, सुबह 8.30 बजे शुरू होगी मतगणना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। प्रदेश में किसके हाथ सत्ता आएगी और कौन उम्मीदवारों जीत का ताज पहनकर भोपाल जाएगा इसका फैसला आज ईव्हीएम मशीन से बाहर आएगा। परिणामों को लेकर दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा जहां चिंता में डूबे हुए हैं तो वहीं मतदाता परिणाम को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
इसीके साथ प्रशासन मतगणना को लेकर पुख्ता इंतजाम कर चुका है। 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला मतदान में कैद किया था। आज 3 दिसंबर को मतगणना का काम शुरू होगा। शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित पोलीटेक्निक कॉलेज में जिले की शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल विधानसभा में हुए मतदान की गणना की जाएगी। कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि 03 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 16 तथा शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। कन्याल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 167 शाजापुर के लिए मतगणना के लिए 02 अतिरिक्त टेबल लगाने की स्वीकृति निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुई है। जिसके बाद शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 16 टेबल पर होगी। इसी तरह शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के लिए पूर्वानुसार 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इसी तरह डाक मतपत्रों की गणना के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में 03, शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के लिए 02-02 टेबलें लगाई गई हैं। साथ ही सर्विस वोटर्स ईटीपीबीएस के डाक मतपत्र की गणना के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र में 01-01 टेबल लगाई गई हैं। जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। ईटीपीबीएस की गणना के लिए एक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर एवं एक काउंटिंग असिस्टेंट रहेगा। सभी मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक माइक्रो आब्जर्वर तथा एक गु्रप डी का कर्मचारी नियुक्त रहेगा। मतगणना हॉल में कन्ट्रोल यूनिट के लिए 10-10 पॉवर पैक भी अतिरिक्त रूप से रखे जाएंगे जिनका उपयोग कन्ट्रोल यूनिट में रिजल्ट डिस्प्ले नहीं होने पर किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 05-05 वीवीपीएटी मशीनों से प्राप्त पर्चियों की गणना भी की जाएगी। वीवीपीएटी मशीनों का चयन पर्ची निकालकर रेण्डमली किया जाएगा। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईव्हीएम की गणना शुरू की जाएगी।
इनके बीच होगा सीधा मुकाबला
शाजापुर जिले अंतर्गत तीन विधानसभा शाजापुर शुजालपुर तथा कालापीपल के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में रिकॉर्ड मतदान होने के बाद से ही सभी में मतगणना को लेकर काफी उत्साहित देखने को मिल रहा है। शाजापुर में कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा तथा भाजपा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद के बीच कांटे की टक्कर है। जिले की दूसरी विधानसभा शुजालपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री इंदरसिंह परमार तथा कांग्रेस के उम्मीदवार रामवीर सिंह सिकरवार के बीच सीधा मुकाबला है। जिले की तीसरी विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी तथा भाजपा के घनश्याम चंद्रवंशी के बीच जोरदार जंग है। आज मतगणना परिणाम की घोषणा होने के साथ ही आगामी 5 वर्षों के लिए जिले की सभी विधानसभाओं का भविष्य तय हो जाएगा।