खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलशाजापुरशिक्षा

बेहतर शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार भी जरूरी

ज्ञान सागर एकेडमी में आयोजित हुआ पुरुस्कार वितरण समारोह

नाहर टाइम्स शाजापुर। नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था ज्ञान सागर एकेडमी विजयनगर शाजापुर द्वारा शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रोजेक्ट मॉडल एवं डिजिटल माध्यम से अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। जिसे उपस्थित अभिभावकों तथा अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया।

इस दौरान स्कूल के संचालक जयप्रकाश सोनी ने बताया कि इस वर्ष से स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी के लिए फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत की गई है, जिसमें बच्चें अब घर पर रहकर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। यह सुविधा एक आम पालक के बजट में होकर अपने और अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहायक होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्वर्णकार समाज अध्यक्ष श्यामकिशोर पोद्दार, जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ गौरव कुमार सोनी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल प्रदेश सहसचिव लालताप्रसाद यादव, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती मनीषासिंह सिसोदिया, श्रीमती कविता विश्वकर्मा एवं श्रुति गोड़ उपस्थित रहे।

वर्तमान समय में संस्कार युक्त शिक्षा की सर्वाधिक आवश्यकता

इस मौके पर सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में संस्कार युक्त शिक्षा की सर्वाधिक आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धा के दौर में काबिल पीढ़ी तैयार करने के लिए नैतिक गुण अत्यंत आवश्यक है जो विद्यार्थी और शिक्षक दोनों में होना जरूरी है। तभी श्रेष्ठ भविष्य तैयार हो सकता है। इस दौरान बच्चों को वार्षिक गतिविधियों के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। साथ ही ज्ञान सागर एकेडमी में अपना स्नेह – सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सहायक संचालक सविता सोनी, शिक्षक आशा सेन, टीना यादव, प्रिया राजपूत, रोहित चौहान, इम्तियाज़ अली, शहनाज खान, साइमा खान, सोनाली भावसार, उज़्मा मंसूरी तथा प्रिया योगी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मीनल सोनी द्वारा किया गया एवं अंत में आभार कनिष्क सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!