अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं का किया बहुमान

नाहर टाइम्स@शाजापुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जैन समाज की सिद्धि बहु मंडल की सदस्यों ने वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं का बहुमान करते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर बहु मंडल की सदस्यों द्वारा वयोवृद्ध समाजसेवी महिला श्रीमती अभयकुंवर देवी मांडलिक तथा सामाजिक पाठशाला की संचालिका श्रीमती मृगावति बुरड़ का आत्मीय बहुमान किया और उनके द्वारा समाज में किए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नई पीढ़ी में धर्म कार्य जागृति हेतु एक प्रेरणादायक आदर्श बताया। इस दौरान मुख्य रूप से स्वागत गीत श्रीमती प्रतिभा मारोठी ने प्रस्तुत किया तथा बहुमान प्रस्तुती श्रीमती रजनी जैन ने की। स्तवन की प्रस्तुति श्रीमती प्रीति जैन ने दी तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहा जैन ने किया। इस मौके पर सिद्धि बहु मंडल की समस्त सदस्यगण उपस्थित रही।