आरोग्य भारती ने धूमधाम से मनाई भगवान धन्वंतरी की जयंती

शाजापुर@मंगल नाहर। समुद्र मंथन से उत्पन्न भगवान धन्वंतरी का जन्मदिवस धनतेरस के दिन प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसीके अंतर्गत इस वर्ष भी धनतेरस पर्व पर आरोग्य भारती द्वारा भगवान धन्वंतरी की जयंती बहुत ही धूमधाम सहित पूरे जिले में मनाई गई।
आरोग्य भारती मालवा प्रांत के शाजापुर जिलाध्यक्ष संजय शिवहरे के नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्यों ने पतंजलि स्टोर स्टेशन रोड़, गरासिया घाट नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तथा तालाब डेरा पर आरोग्य के देवता का जन्म दिवस मनाते हुए व्यक्ति के खान-पान व्यवहार आदि बातों पर अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान उपस्थितजनो ने शुद्ध भोजन, परिश्रम करने, अच्छी नींद लेने एवं नशे आदि का त्याग करने पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालवा प्रांत के सदस्य मनोहरलाल सोनी, आरोग्य भारती के जिला संयोजक डा.हावड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.प्रशांत आचार्य, डॉ ललित किशोर शर्मा, डॉ. एस.डी. जायसवाल, शैलेंद्र सोनी, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी दिनेश तिवारी, डॉ.राजकुमार पाटीदार, आरोग्य भारती के नगर अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, डॉ. सुरेश बिंदल, धर्मराज सोनी, पटवारी हनोतिया एवं गरासिया घाट योग समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।