देशमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुर

सोयाबीन की बंपर आवक से दमक रही मंडी

प्याज के दामों में भी आया उछाल

शाजापुर। मालवा का पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन की बंपर आवक से मंडी परिसर दमक रहा है। वहीं अन्य उपज भी किसान मंडी लेकर पहुंच रहे हैं।

 

मंडी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कृषि उपज मंडी में 3141 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई। इस दौरान किसानों को उनकी उपज की क्वालिटी अनुसार 3620 रुपये क्विंटल से लेकर 5015 रुपये क्विंटल के भाव से भुगतान किया गया। इसीके साथ 774 क्विंटल गेहूं की खरीदी भी की गई जिसके लिए किसानों को 2000 से लेकर 2917 क्विंटल का भाव मिला। साथ ही 5 क्विंटल चना कांटा 5 हजार रुपये क्विंटल के दाम पर खरीदा गया। 13 क्विंटल मसूर की दाल खरीदी गई जिसका भाव 5215 से 5939 रुपये क्विंटल रहा। जबकि 21 क्विंटल रायड़ा की खरीदी 4720 से 4855 के दाम पर हुई। इसीके साथ प्याज की आवक मंडी में 6887 क्विंटल रही और किसानों को इसके एवज में 900 रुपये से 4500 रुपये क्विंटल का भुगतान किया गया। मंडी में लहसुन की आवक 604 क्विंटल रही और इसका भाव 7 हजार रुपये से 18 हजार रुपये क्विंटल तक रहा।

प्याज के दामों में उछाल

उल्लेखनीय है बीते कई महीनों से लहसुन के दामों में तेजी बनी हुई है। ऐसे में लहसुन के दामों में कमी भी नही आई है कि अब प्याज के दामों में उछाल आने से आमजन चिंतित हो गए हैं। यही कारण है कि जो प्याज मंडी में 2 रुपये किलो के दाम पर बिक रही थी आज उसका भाव 9 रुपये हो गया है। जबकि 10 से 15 रुपये किलो के दाम पर बिकने वाली अच्छी क्वालिटी की प्याज थोक भाव में 45 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गई है। खेरची दामों की बात करें तो प्याज 30 रुपये किलो से लेकर 60 रुपये किलो तक बिक रही है। प्याज के दामों में उछाल से किसान प्रसन्न नजर आ रहे हैं, जबकि आमजन महंगाई से परेशान हैं।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!