स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार कर रहा आरोग्य भारती – श्री भीमावद
आरोग्य भारती द्वारा भगवान धनवंतरी की जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम

नाहर टाइम्स@शाजापुर। समुद्र मंथन से अमृत कलश को लेकर प्रकट हुए भगवान धन्वंतरी आरोग्य के देवता हैं और सनातन मान्यता अनुसार धन तेरस पर्व को उनके अवतरण दिवस के रूप में ही मनाया जाता है। भगवान धन्वंतरी के अवतरण के उद्देश्य को सार्थकता प्रदान करने का काम करते हुए आरोग्य भारती संपूर्ण देश में स्वस्थ भारत की संकल्पना को अपनी सक्रियता से साकार कर रही है।
उक्त बातें शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने मंगलवार को धनतेरस पर्व के मौके पर आरोग्य देवता भगवान धन्वंतरि की जयंती के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि आरोग्य भारती मालवा प्रांत द्वारा प्रतिवर्ष भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर स्थानीय हाथ मैदान स्थित सनातन अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरुण भीमावद तथा विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह शैलेंद्र सोनी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर आरती की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से आरोग्य भारती शाजापुर के जिलाध्यक्ष एवं मालवा प्रांत सदस्य संजय शिवहरे, जिला संयोजक डॉ. अंबाराम हावड़िया, जिला उपाध्यक्ष डॉ. ललित किशोर शर्मा, मालवा प्रांत योग प्रमुख मनोहरलाल सोनी, भाजपा नेता किरणसिंह ठाकुर, गोविंद नायक, आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.राजकुमार पाटीदार एवं आईएमए के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. एस.डी.जायसवाल, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंदल, सचिव राजेश शिवहरे, नगर के अध्यक्ष व पतंजलि स्टोर के संयोजक दिनेश पाटीदार सहित आरोग्य भारती शाजापुर में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी एवं योग के सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।
