जैन स्थानक में बहु मंडल ने किया लघु नाटिका का आयोजन
अंतिम केवली जंबू स्वामी का जीवन चरित्र किया प्रस्तुत

नाहर टाइम्स@शाजापुर। स्थानीय कसेरा बाजार स्थित रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल जैन स्थानक में विराजित दक्षिण ज्योति परम पूज्य साध्वी श्री आदर्श ज्योतिश्रीजी आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में पर्यूषण पर्व का आयोजन हो रहा है। इसीके अंतर्गत जंबू स्वामी के जीवन दर्शन पर आधारित लघु नाटिका का आयोजन बहू मंडल द्वारा किया गया।
गत दिनांक 3 सितंबर मंगलवार को स्थानक में बहु मंडल द्वारा जैन धर्म के अंतिम केवली जंबू स्वामी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। जिसमें जम्बू स्वामी, उनके माता – पिता एवं उनकी आठों पत्नी के दीक्षा का वर्णन किया गया। लघु नाटिका में मुख्य पात्र जंबू स्वामी की भूमिका श्रीमति नम्रता जैन, माता की भूमिका श्रीमती शीतल जैन, पिता की भूमिका श्रीमती अंकिता जैन सहित उनकी पत्नियों की भूमिका श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती अदिति जैन, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती सोनम जैन, श्रीमती सोनाली जैन, श्रीमती सपना जैन, श्रीमती अर्शी जैन एवं श्रीमती हेतल जैन ने निभाई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में एंकरिंग श्रीमति रोमा जैन ने किया। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।