Uncategorizedदेशमध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलशाजापुर

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने पुराने यौद्धा को दी बड़ी जिम्मेदारी, दर्शनसिंह अंसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नियुक्त

दर्शनसिंह अंसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नियुक्त

शाजापुर@नाहर टाइम्स। इस बार होने जा रहा विधानसभा चुनाव जितना रोमांचक है उतना ही कांटे की टक्कर का भी साबित होता नजर आ रहा है। चुनाव की हर सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी सारी ताकत झौंक रही है। जिसके चलते जहां भाजपा के सुपर स्टार प्रचारक सर्दी के मौसम में चुनावी पारे को बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी अपने पुराने यौद्धाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर चुनाव को दिलचस्प बना रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की अनुशंसा पर संगठन के प्रभारी राजीवसिंह ने पार्टी के सक्रिय, युवा तथा जांबाज सदस्य दर्शनसिंह अंसल को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त कर दिया है।

उल्लैखनीय है कि श्री अंसल ने सन् 2000 में छात्र राजनीति से अपने राजैनतिक जीवन की शुरूआत की थी। जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ, युवक कांग्रेस तथा किसान कांग्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण संगठनों के जिलाध्यक्ष के पद पर अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया। श्री अंसल को वर्ष 2015 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव की भी जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंपी गई। इसके साथ ही अंसल सुसनेर क्षैत्र से भी 2 बार जिला पंचायत व कृषि उपज मंडी में भारी मतों से जीत हासिल कर अपना परचम लहरा चुके हैं। साथ ही सुसनेर विधानसभा क्षैत्र के प्रत्येक समाज में अच्छा-खासा प्रभाव रखते हैं। प्रदेश कांंग्रेस ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान श्री अंसल की नियुक्ति की है। जिसको देखकर यही लग रहा है कि अपने पुराने यौद्धा का साथ और ताकत पाकर कांग्रेस एक बार फिर शाजापुर विधानसभा सहित शाजापुर और आगर दोनों जिले की सभी विधानसभाओं में जीत का डंका बजाने की रणनीति में जुट चुकी है। अंसल के महामंत्री नियुक्त होने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठजनों तथा कार्यकर्ताओं ने बधाई दते हुए हर्ष व्यक्त किया।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!