Uncategorizedगैजेट्समध्यप्रदेशलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुर

सज गया आतिशबाजी बाजार लेकिन पटाखों पर भी महंगाई की मार

स्थान परिवर्तित करने से हुई व्यापारियों की फजीहत

शाजापुर@नाहर टाइम्स। दीपावली पर्व के दौरान पटाखा बाजार में माहौल हल्का ही रहा और व्यापारी ग्राहकों के इंतजार में नजरे बिछाए बैठे रहे। पटाखा बाजार में सन्नाटे के पीछे का कारण दुकानों का स्थान परिवर्तित कर उसका सही ढंग से लोगों तक प्रचार-प्रसार नही किया जाना माना जा रहा है। व्यापारियों का भी कहना है कि प्रशासन को नवीन पटाखा बाजार को लेकर निरंतर मुनादी करानी थी ताकि लोगों को बाजार के बदलाव की जानकारी आसानी से मिल जाती।


उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष लालघाटी स्थित बापू की कुटिया के समीप पटाखों का बाजार लगाया जाता है, लेकिन इस बार संबंधित क्षैत्र में आगामी 14 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा को देखते हुए जिम्मेदारों ने पटाखा बाजार अलग स्थान पर होंडा शो-रूम के समीप लालघाटी पर लगाए जाने की व्यवस्था की और पटाखा दुकानें उक्त स्थान पर लगाई गई। वहीं स्थान परिवर्तन करने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने सही ढंग से इस संबंध में मुनादी नहीं कराई जिसकी वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश लोगों को बाजार के परिवर्तन की जानकारी नहीं होने से परेशान होना पड़ा। इसीके साथ पटाखा बाजार में भी ग्राहकों के अभाव में व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। पटाखा व्यापारियों ने बताया कि बाजार का स्थान परिवर्तन करने से सारी मुसीबत खड़ी हुई है। उनका कहना है कि पहले धनतेरस के बाद जहां हजारों रुपए का व्यापार हो जाता था तो वहीं इस बार बहुत कम के पटाखे ही शाम तक बेचे जा सके। व्यापारियों ने मांग की है कि दीपावली पर्व पर नगरपालिका द्वारा शहर में पटाखा बाजार को लेकर मुनादी कराई जाए ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके।

पीछे की दुकानों तक पहुंचने के लिए समतल मार्ग भी नहीं

पटाखा व्यापारियों ने बताया कि दुकानों का स्थान परिवर्तन होने से कई ज्यादा नुकसान पीछे बैठने वाले उन दुकानदारों का हो रहा है। जहां तक आम ग्राहक जा ही नहीं पा रहे। कारण यह कि उक्त क्षैत्र की भूमि समतल नहीं होने के कारण मार्ग उबड़-खाबड़ स्थिति में है, जिस वजह से ग्राहकों को पहुंचने में परेशानी हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों का स्थान बदलने के पहले जिम्मेदारों को नई जगह उपयोगी अनुरूप बनानी चाहिए थी ताकि चार दिन के अस्थायी व्यापार को करके अपनी जीविका चलाने वाले भी परेशानी का सामना करने से बच सके।

शहर में मुनादी कराए नपा

पटाखा बाजार में मंदी के कारण व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी साफ तौर पर नजर आ रही है। बाजार की स्थान परिवर्तन करने के बात सही ढंग से इसकी खबर आमजन तक नही पहुंच पाने की वजह से पटाखा खरीदी के लिए इक्के-दुक्के ही ग्राहक पहुंच रहे हैं। बाजार में मंदी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को पीछे के हिस्से में दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों के शाम तक 1000 रुपए के पटाखे भी नही बिके। व्यापारियों ने नगरपालिका से दीपावली पर शहर में पटाखा बाजार को लेकर मुनादी कराए जाने की मांग की है।

पटाखे के दामों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी

पटाखा व्यापारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पटाखों की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है बड़े छोटे सभी प्रकार के पटाखे में के दामों में हुई वृद्धि के कारण पहले ही पटाखा बाजार महंगाई से प्रभावित है ऐसे में कम ग्राहकी चिंता और परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है।

 

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!